कोहनी के कालेपन की समस्या पर आप ध्यान देते हुए भी इस समस्या को दूर नहीं कर पाती, क्युकी इसका ध्यान आपको तब आता है जब आपको कही बाहर जाना हो और आपने स्लीवलेस ड्रेस या ब्लाउज पहना हो। आज हम आपको बताएँगे कोहनी के कालेपन को दूर (Remove Elbow Darkness) करने के बहुत ही आसान से घरेलु उपाय (Home Remedies for Dark Elbow)..
हर महिला यही चाहती है की उसकी स्किन गोरी, चमकदार, मुलायम और खूबसूरत व बेदाग़ बनी रहे, लेकिन कई बार कोहनियों का कालापन शर्मिंदगी की वजह बन जाती है। अक्सर आपने देखा होगा की आप के बॉडी के हर पार्ट का आप ध्यान रखती है चेहरा, होठ, हाथ-पैर लेकीन कोहनी के कालेपन की समस्या पर आप ध्यान देते हुए भी इस समस्या को दूर नहीं कर पाती, क्युकी इसका ध्यान आपको तब आता है जब आपको कही बाहर जाना हो और आपने स्लीवलेस ड्रेस या ब्लाउज पहना हो। जो की शर्मिंदगी का कारण भी बनता है।
इसलिए आज हम आपको बताएँगे कोहनी के कालेपन को दूर (how to clean dark elbows) करने के बहुत ही आसान से घरेलु उपाय (Home Remedies for Dark Elbow) जिससे आप पा सकती है। बेदाग़ खूबसूरती और आपको किसी के सामने शर्मिंदगी भी महसूस नहीं होगी।
कोहनियों को साफ़ करने के आसान से घरेलु नुस्खे –
How to Remove Elbow Darkness –
निम्बू का छिलका (Lemon Benefit) –
आप रोज रसोई में निम्बू का यूज़ तो करती ही होंगी पर उसका रस निकालने के बाद उसे फेक देती है पर क्या आप जानती है की कुछ फल ऐसे होते है, जिसका छिलका भी उतना ही फायदेमंद (Elbow Cleaning Home Remedy) होता है जितना की फल। जैसे – निम्बू और संतरे का छिलका इन फलो का यूज़ करने के बाद आप इनके छिलकों को फेके नहीं बल्कि यूज़ करे। इसके लिए –
- निम्बू के छिलके पर चीनी डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दीजिये।
- फिर इसे अपनी कोहनियों पर रगडिये।
- आपकी कोहनी साफ़ हो जाएगी।
- कालापन भी दूर हो जाएगा।
मीठे नीम की पत्तियाँ (Curry Leaf Benefit) –
कोहनी के कालेपन को दूर (Remove Elbow Darkness) करने के लिए –
- करी पत्ती/ मीठे नीम की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें।
- उसके पेस्ट में हल्दी और बेसन या फिर आटे को मिलाइए।
- अब इसे अपने घुटनों और कोहनियों पर लगाइए।
- कालापन दूर हो जाएगा।
हल्दी है लाभदायक (Turmeric Benefit) – Remove Elbow Darkness
हल्दी को चेहरा निखारने और दूध को चेहरे की ब्लीचिंग के लिए भी अच्छा माना जाता है। थोड़ी सी हल्दी लीजिये, इसके बाद –
- इसमें दूध या मलाई और आटा मिलाकर पेस्ट तैयार कीजिये।
- अब इस पेस्ट को अपनी कोहनियों पर लगाइए।
- कालेपन की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
शहद का यूज़ (Honey Benefit) –
शहद हमारे स्वास्थय और चेहरे दोनों के लिए ही बहुत अच्छा होता है। शहद शरीर को स्वस्थ, सुन्दर और रूखी स्किन को मोइश्चराइज करने का काम भी करता है। इसके लिए –
- शहद में हल्दी और दूध मिलाकर कोहनी पर लगाइए।
- कोहनी का कालापन दूर हो जाएगा।
केसर दूर करेगा दाग-धब्बे (Saffron Benefit) – Remove Elbow Darkness
केसर चेहरे पर चमक लाता है और दाग-धब्बे भी दूर करता है तो –
- थोडा सा केसर लीजिये, अब इसमें दूध और जैतून का ऑइल मिलाइए।
- अब इसे कोहनी पर लगाइए यह दाग को दूर करके स्किन को गोरा करता है।
- ये सभी नेचुरल होते है इससे आपकी कोहनी का कालापन दूर हो जाएगा।
नारियल का तेल करे इस्तेमाल (Coconut Oil)
नारियल तेल में विटामिन C होता है जो की skin के रंग को गोरा करता है व इसमें त्वचा को नमी देने व उसे रिपेयर करने का गुण भी होता है इसतरह से नारियल तेल skin के रंग को निखारने का एक अच्छा जरिया है
- नहाने के बाद कुछ बुँदे नारियल तेल की लेकर उसे कोहनी पर लगाये।
- दिन में दो बार नारियल के तेल से कोहनी पर मसाज करे।
- आप चाहे तो इसमें अखरोट का पाउडर मिला लें जल्दी असर दिखाई देगा।
आपने जाना –
How to Remove Elbow Darkness में आपने जाना की कैसे आप घरेलु तरीकों का इस्तेमाल करके कोहनी की कालेपन को दूर कर सकते है। उम्मीद करते आपको यह उपाय पसंद आया होगा तो प्लीज इसे शेयर जरुर करे।