होली मतलब मस्ती और उमंग के साथ रंगों का त्यौहार मनाना। जंहा सब अपने मनमुटाव भूल कर त्यौहार मनाते है साथ ही होली त्यौहार है तरह-तरह के पकवानों (Holi Special Recipes) का । जो की होली के अवसर को खास बनाने के लिए बनाये जाते है इसलिए होली के लिए हम लाये है बेस्ट व टेस्टी पकवान। जो की आपके होली के मजे को दुगुना कर देगे तो इन पकवानों का मजा लीजिये और रंगों की इस त्यौहार को जमकर enjoy करे। नारीछबी (Naarichhabi) की तरफ से आप सभी को होली पर्व की ढेरों शुभकामनायें।
Also Read – Holi 2022 शुभ मुहूर्त, इस होली राहू-केतु, नजर दोष से मुक्ति के लिए करे ये उपाय
(Holi Special Recipes) राज कचौड़ी
- इसका स्वाद बहुत ही मजेदार और चटकारेदार होता है
- यह दिखने में ही इतनी आकर्षक दिखती है की कोई भी इसे देखकर खाने के लिए मना नहीं कर सकता है
- इस होली अपने मेहमानों से तारीफे बटोरने के लिए आप इसे जरुर बनाये ।
बनाने की विधि के लिए इमेज पर क्लिक करे –
केसर पिस्ता लस्सी रेसिपी
- होली के दिन तक गर्मी का एहसास होने लगता है तो ऐसे में आप इस हल्की गर्मी में ठंडी ठंडी लस्सी से होली की मूड को बनाये रख सकते है
- इसके केसर पिस्ते का स्वाद इस होली में ठंडाई के मजे को दुगुना कर देगा ।
बनाने की विधि के लिए इमेज पर क्लिक करे –
Also Read – Spicy Punjabi Chhole recipe | इस Winter Family को परोसे चटपटे पंजाबी छोले
कांजी वडा (Holi Special Recipes)
- यह बहुत से टेस्टी होता है इससे पाचन सही होता है
- यदि किसी ने तला भुना खाना खा लिया है और उसके बाद उसका ओर कुछ खाने का मन न करे तो आप कांजी वडा बना कर पिलाये ।
बनाने की विधि के लिए इमेज पर क्लिक करे –
शाही गुजियाँ –
- मीठे के list में यदि गुजिये का नाम न आये ऐसा तो नहीं सकता इसलिए इस होली अपने मेहमानों को परोसिये शाही गुजिये
- जो की उनके मन को बहुत भाएंगे और वह आपकी तारीफे किये बिना रह नहीं पाएँगे
बनाने की विधि के लिए इमेज पर क्लिक करे –
शीर खुरमा –
- यह बहुत लजीज पकवान है जो की दूध, सूखे मेवे व सेविइयों को पकाकर बनाया जाता है
- इस होली में आप शिर खुरमा बनाकर सबका दिल जीत सकते है
- इस होली अपने घर जरुर बनाये शिर खुरमा यह बच्चो से लेकर बड़ो तक सभी को बहुत पसंद आएगा
बनाने की विधि के लिए इमेज पर क्लिक करे –