Kangaroo Mother Care Therapy | बच्चे के पुरे विकास के लिए जरुरी है यह थेरेपी

माँ का दूध नवजात बच्चे के लिए बहुत फायदेमंद होता है यह तो सभी जानते है पर क्या आपको यह पता है की माँ के बॉडी की गर्मी भी नवजात बच्चे के लिए कई तरह से फायदेमंद है। जी हाँ सिर्फ माँ का दूध ही नहीं माँ के बॉडी की गर्मी भी बच्चे के विकास को बढाती है (Kangaroo Mother Care Therapy)।

नवजात बच्चो की अच्छी तरह से देखभाल के लिए Kangaroo Mother Care Therapy बहुत helpful साबित हो रही है। यह मेच्योर बच्चो के लिए तो फायदेमंद है ही पर प्रीमेच्योर बच्चो के लिए यह उससे भी ज्यादा beneficial है।

चलिए जानते है की कंगारू मदर केयर क्या होती है।  

इस प्रोसेस में जिस तरह कंगारू अपने बच्चे को अपने बॉडी से लगाकर रखता है उसी तरह नवजात बच्चे को उसके पेरेंट्स कुछ समय के लिए अपने बॉडी से चिपकाकर रखते है । इस प्रोसेस में बच्चे को केवल डाइपर पहनाया जाता है और इसके अतिरिक्त उसके शरीर पर कोई अन्य कपडा नहीं पहनाया जाता है। माँ को ऐसे कपड़े ही पहनाये जाते है जो आगे की तरफ से open होते है। इससे माँ के सीने के गर्मी और सांसों से बच्चे को गर्मी मिलती है जो उसे कई तरह की बीमारियों से बचाती है और उसके मानसिक विकास को बढाती है। 

इसके जानकारों का कहना है की माँ को कहीं भी बाहर जाते समय शिशु को खुद से लिपटाकर रखना चाहिए क्योकि इससे माँ के शरीर की गर्मी शिशु को मिलती है । इसके लिए कंगारू बैग का उपयोग किया जा सकता है।

Kangaroo Mother Care Therapy

आइये जानते है इसका आपके बच्चे पर क्या प्रभाव पड़ता है –

1.बेहतर नींद –

  • माँ-पिता की दिल की धड़कन सुनने से बच्चे के मस्तिष्क को आराम मिलता है।
  • यह बेहतर नींद के लिए बहुत जरुरी है। 
  • उसकी दिल की गति सामान्य होती है और उसे बेहतर नींद आती है।  

2.बुखार को भी करता है दूर –

  • बुखार यदि सर्दी की वजह है तो बच्चे को यह थेरेपी बुखार से निजात दिला सकती है।
  • ज्यादातर डॉक्टर भी इसकी सलाह देते है।

Also Read – Best Way to Reduce Fat for Women | मोटापे से कैसे बचे महिलायें

3.ठण्ड में है बहुत फायदेमंद –

  • सर्द मौसम में बच्चे को खास देखभाल की जरुरत होती है जिसके लिए आप कंगारू मदर केयर थेरपी को use कर सकती है। 

यह बच्चे को ठण्ड से भी बचाएगा और उन्हें बिमारियों और इन्फेक्शन का खतरा भी कम रहता है।  

4. इम्यून सिस्टम करता है strong –

  • इससे बच्चे का इम्यून सिस्टम strong होता है जो बच्चे को जीवनभर कर बिमारियों से बचा के रख सकता है।

5. प्रीमैच्योर बच्चे के लिए बेहतर –

  • प्रीमैच्योर बच्चे को भी इस तकनीक से काफी फायदा होता है। 
  • इस तरह से यह थेरेपी बच्चे के विकास के लिए हर तरह से बेहतर है। 
  • कंगारू मदर केयर थेरेपी hospital में सभी बच्चो की देखभाल के लिए use की जाती है।
  • डॉक्टर माँ को कहीं भी जाते समय इसका use करने की सलाह देते है।    

रिसर्च से पता चला है की हर साल 1.5-2.0 करोड़ बच्चे कम वजन के जन्म लेते है जिनमे से आधे से ज्यादा बच्चो की मौत हो जाती है तो इस थेरपी से काफी हद तक बच्चो की देखभाल की जा सकती है।

Naarichhabi.com

Must Visit –