ठण्ड धीरे – धीरे बढती जा रही है, और आप सभी लोगो ने अपने शॉल, स्वेटर, और जितने भी ऊनी और गर्म कपडे है निकालना शुरू कर दिया है। आपको पता ही होगा की ऊनी कपड़ो की देखभाल करना काफी मुश्किल होता है, और जरुरी भी ताकि यह ज्यादा से ज्यादा समय तक चल सके। रोजमर्रा के कपडो और ऊनी कपड़ो की साफ़ सफाई में बहुत अंतर होता है, क्युकी कई बार ऊनी कपड़ो को हम गलत तरीके से धो लेते है जिससे की ऊनी कपडे सिकुड़ जाते है और उनका रंग भी उड़ जाता है, इसलिए यह बहुत जरुरी है की ऊनी कपड़ो की केयर और साफ़ – सफाई सही तरीके (Prevent Wool from Shrinking) से की जाए। इस तरह से देखभाल करेंगे तो आपके ऊनी कपडे लम्बे समय तक चलेंगे जानते है कुछ टिप्स
How to Prevent Wool from Shrinking
रगड़कर साफ़ करना नहीं है सही –
अक्सर आपके गर्म/ऊनी कपड़ो पर दाग-धब्बे लग जाते है और फिर उन्हें साफ़ करने के लिए आप उसे रगड़-रगड़ कर धो देती है, यह तरिका बहुत ही गलत है। आप उसे रगड़ने की बजाय ड्राई-क्लीन कराइये और अगर हल्का सा कोई दाग लगा हो तो आप सिर्फ डिटर्जेंट के इस्तेमाल से भी साफ़ कर सकती है इससे कपडे जल्दी साफ़ भी हो जाएंगे और नए जैसे लगेंगे।
स्ट्रांग डिटर्जेंट में ना धोये –
अगर आप अपने स्वेटर को नया बनाये रखना चाहती है, तो इसे स्ट्रांग डिटर्जेंट में बिलकुल ना धोये क्युकी इससे आपके ऊनी कपडे जल्दी ही पुराने हो जाएंगे और उनकी चमक फीकी पड़ने लगेगी। ऊनी कपड़ो को नए जैसा बनाये रखने के लिए इन्हें किसी माइल्ड शैम्पू या फिर डिटर्जेंट से ही धोये या फिर खास तौर पर ऊनी वस्त्रों को धोने के लिए उपयोग किये जाने वाले लिक्विड का यूज करे।
इसे भी पढ़े – How to Get Rid Fruit Fly | किचन में मक्खियों से है परेशान ? ऐसे करे दूर
सुखाने का सही तरीका –
ऊनी कपड़ो के साइज़ और शेप में कोई फर्क न आये इसलिए उन्हें फैलाकर सुखाना बहुत जरुरी है। ऊनी कपड़ो को तार पर ना सुखाये इससे उनका आकार बिगड़ जाएगा। अगर आपके ऊनी कपड़ो में शिकन आ गयी है, तो आप इसे स्टीम प्रेस करिए इससे यह समस्या दूर हो जाएगी।
धूप दिखाना भी है जरुरी –
जैसे ही ठण्ड जाती है वैसे ही आप अपने ऊनी कपड़ो को बॉक्स या कबर्ड में रख देती है । पर यह तरीका बहुत गलत है, ऊनी कपड़ो के यूज़ के बाद उन्हें सबसे पहले अच्छी तरह से धुप दिखा दीजिये। उसके बाद उन्हें आप बक्से/कबर्ड में रख दीजिये। इससे उन्हें फंगस और कीड़े लगने का कोई ख़तरा नहीं रहेगा पर उन्हें डायरेक्ट धुप में भी न रखे और बक्से/कबर्ड में रखते टाइम आप इसमें नेफ्थलीन की गोलिया भी डाल दीजिये।
फिटकरी का यूज़ –
ऊनी कपड़ो को फिटकरी के पानी से धोना चाहिए इससे आपके ऊनी कपडो में सिकुडन नहीं आएगी और रंग भी नहीं जाएगा और सिकुड़ने से बचाने के लिए आप पानी में एक चम्मच ग्लिसरीन या सिरका भी मिला सकते है।
How to Wash Wool Sweater | Prevent from Shrinking
जब भी आप कोई कपड़े खरीदते है तो उस पर उसकी वाशिंग और केयर एडवाइस लिखी होती है जिसे आपको फॉलो जरुर करना चाहिए इससे आपको कपड़ो की आयु लम्बी होती है। यदि आप चाहते है की आपके ऊनी कपड़े सिकुड़े नही तो आपको वो कम नहीं करना चाहिए जो की उस कपड़े को किसी तरह का नुकसान पहुंचा सकती है। अगर आपके कपड़ो पर किसी तरह का टैग नहीं है तो आप निचे बताई गए इन विकल्पों में से चुन सकती है ये आपके वूलेन की हर तरह से केयर करने में फायदेमंद है।
ड्राई clean –
ये हर तरह के कपड़ो के लिए फायदेमंद होता है तो आप अपने कपड़ो को किसी ड्राई क्लीनर से साफ करवा सकती है ये थोड़ा-सा महंगा पड़ सकता है लेकिन कपड़ो की सुरक्षा के लिए ये जरुरी है। आप किसी पेशेवर ड्राई क्लीनर से कपड़ो को clean करवाये। खुद से पहली बार यदि कर रहे है तो महँगे कपड़ो को ड्राई clean न करे।
हैण्ड वाशिंग –
ऊनी कपड़ो को हाथों से थोड़ा एक सबसे सस्ता और अच्छा तरीका है इसके लिए आप निचे बताये गए तरीके आसानी से ऊनी कपड़ो को घर पर ही आराम से साफ कर सकती है।
इसे भी पढ़े – How to Reuse Old Sarees | डेकोरेट कीजिये अपना आशियाना पुरानी साडीयों से
- एक बड़ी सी बास्केट में हल्का गुनगुना पानी लेकर उसमे 1 टेबलस्पून माइल्ड डिटर्जेंट पाउडर (जो की ब्लीच फ्री हो) डाल दे या फिर आप ऊनी कपड़ो के लिए स्पेशल साबुन या डिटर्जेंट का भी इस्तेमाल कर सकती है।
- अब पानी और सोप को मिलाकर झाग बना ले।
- अब इस पानी में स्वेटर को डाल दे और इस डिटर्जेंट के पानी में स्वेटर को एक से दो मिनट तक हल्के हाथों से घुमाये।
- 20 मिनट बाद स्वेटर को सोप के पानी से निकालकर इसे हल्के से निचौड़ लें। (ज्यादा जोर से न निचौड़ हल्के हाथों से जितना पानी निकल सके उतना ही निकाले)
- अब बास्केट के डिटर्जेंट वाले पानी को फेंक दे और इसमें दूसरा साफ पानी भर लें।
- अब स्वेटर को इस पानी में डालकर हिलाए ताकि उसमे मौजूद डिटर्जेंट निकल जाये।
- स्वेटर को फिर से हल्के हाथों से निचौड़ ले इस प्रक्रिया को दो बार दोहराएँ जिससे स्वेटर में से डिटर्जेंट निकल जाए।
- अब इस स्वेटर को किसी समतल जगह पर फैलाकर सूखने दे। इसे धुप में न सुखाये और इसे रस्सी पर टांगने की गलती करने से बचे, इससे ऊनी कपड़ो के धागे ढीले हो जाते है।
मशीन वॉश | Prevent Wool from Shrinking
यदि आप हाथ से धो नहीं पा रही है तो आप इसे मशीन में भी धो सकती है इसके लिए आपको ब्लीच फ्री डिटर्जेंट और एक नेट वाली बढ़ी जिप बैग की जरुरत होगी आप डिटर्जेंट के जगह ऊनी कपड़ो को धोने के लिए इस्तेमाल होने वाले साबुन का यूज भी कर सकती है तो ऊनी कपड़ो को धोने के लिए आपको बस इतना करना है की जिप बैग में ऊनी कपड़े रख दे और इसे मशीन में धोने के लिए डाल दे ऊपर से डिटर्जेंट डालकर मशीन में इसे धो ले। जब ये धुल जाये तो इसे निकाल कर झटकार ले और इसे किसी समतल जगह पर एक टॉवल पर ठीक से फैलाकर सूखने दे बस ध्यान रखे इसे डायरेक्ट सनलाइट में न सुखाये और इसे ज्यादा गर्मी से भी बचाकर रखे।
ये तो आपने जाना की ऊनी कपड़ों के कैसे धोना चाहिए जिससे वो सिकुड़े नहीं पर यदि स्वेटर पहले से ही सिकुड़ चूका हो तो इसके लिए क्या करे अब इसके बारे में जानते है –
How to Unshrink your Wool Sweater
- एक टब में गुनगुना पानी लेकर उसमे 2 टी-स्पून बेबी शैम्पू डाल कर झाग बना लें।
- इसमें स्वेटर को 10 मिनिट के लिए भिगो दें।
- 10 मिनिट के बाद इस पानी को फेंक दे और स्वेटर को निचौड़ लें ज्यादा जोर से न निचौड़े।
- अब एक टॉवल लेकर उसे फैला लें इस पर स्वेटर को फैलाये।
- अब इस टॉवल में स्वेटर को रोल कर दे और अतिरिक्त पानी को सुखा दे।
- इसके बाद स्वेटर को निकाल कर इसे स्ट्रेच करे ताकि ये रीशेप हो सके।
- अब इसे किसी समतल जगह पर सूखने दे इसे धुप में या फिर गर्मी में न सुखाये।
Conclusion of This Article
आज Prevent Wool from Shrinking के इस आर्टिकल में हमने वूलेन कपड़ो कैसे धोया जाना चाहिए व इसके सही तरीके भी आपको बताये गए और इसके अलावा हमने बात करी की यदि कपड़े सिकुड़ चुके है तो उसे वापस पुराने शेप में कैसे लाये और कुछ tips भी आपको बताये गए जिससे आपके वूलेन कपड़े सालों साल नए जैसे बने रहेंगे और उनकी चमक भी बरकरार रहेगी। उम्मीद करते है आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो प्लीज इसे शेयर जरुर करे।