7 Benefits of Rose Water for Your Beauty | गुलाबजल ये है गजब के फायदे

Rosewater (गुलाबजल) बहुत सारे गुणों से भरपूर है, और खासकर महिलाओं की हर Skin Problem का Solution Rosewater हो सकता है Specially Winter season में तो इसकी Importance बहुत ही ज्यादा होती है क्युकी सर्दियों में स्किन शुष्क हो जाती है और नमी खो देती है पर गुलाब जल से आपके स्किन की ये सारी Problems दूर हो सकती है व साथ ही यह आपकी beauty increase भी कर सकता है। Rosewater का उपयोग Face pack/Scrub बनाने में भी किया जाता है और Rosewater को सबसे अच्छे Diluting Agents में से एक माना जाता है। तो आज हम आपको Rose water के कुछ Important Benefits के बारे में बताएँगे यह काफी useful है।

यह रहे Rose water Benefits जो की आपकी Beauty के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी है  –

1. All Skin Types के लिए –

  • Rosewater एक ऐसा प्रोडक्ट है जो की किसी भी स्किन पर सूटेबल है।
  • इसे लगाने से पहले आपको ये सोचने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं है, की आपकी skin tone क्या है।
  • इसके अलावा ऐसा कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ट नहीं है जो की सभी स्किन टाइप के अनुसार सूट करे ।  

2. Puffy Eyes को कहिये Goodbye –

  • कई बार आपकी आँखे नींद पूरी ना होने के कारण पफी हो जाती ह। और इसी वजह से आपके Face पर भी इसका Effect पड़ता है।
  • Screen के सामने लम्बे वक़्त तक बैठने और ज्यादा मोबाइल चलने से भी आपकी आँखो में swelling जैसे दिखता है।
  • Rosewater लगाने से आपको इस परेशानी से छुटकारा मिल सकता है यह सबसे Easy तरीका है और फायदा भी तुरंत मिलेगा।

Also Read – Homemade Make-up Remover | मेकअप हटाने के घरेलु नुस्खे

3. pH balance करता है Maintain –

  • Winter में Oily Skin वाली महिलाओं के लिए थोड़ी राहत होती है।
  • विंटर में स्किन पर आयल नहीं दिखता है, लेकिन फिर भी स्किन के रूखी होने का खतरा बना रहता है।
  • इससे बचने के लिए दिन में एक बार Rosewater से अपने Face को Clean करिए।
  • इससे आपके Pours साफ़ हो जाएंगे और स्किन भी clean & fresh लगेगी।  

4. Moisturizer –

  • Cold weather का यही मतलब होता है की ज्यादा कपडे और ज्यादा मोइस्चराईजर।
  • आप स्किन को पूरे दिन hydrate रखने और एक अच्छे मोइस्चराईजर के लिए ना जाने कितना पैसा खर्च कर देती होंगी।
  • रात में भी स्किन को hydrate रखना उतना ही ज्यादा जरुरी होता है।
  • अगर आप रोज रात को Rosewater लगाकर सोती है तो आपकी स्किन अगले दिन पूरा दिनभर hydrate रहेगी।

5. Antibacterial –

  • Rosewater का use आप अपने चेहरे पर कील- मुहासे होने पर भी कर सकती है।
  • अगर आपको एक्जिमा की प्रॉब्लम से रेड स्पॉट और जलन होने जैसी प्रॉब्लम है तो भी आप Rosewater का इस्तेमाल कर सकते है।
  • इससे आपकी Damage skin और Cells को भी सही करने में आपकी हेल्प करता है।
  • rosewater लगाने से आपकी त्वचा आपकी उम्र बढ़ने पर भी आपकी स्किन को जवां बनाये रखती है।  

6. Aromatherapy –

  • गुलाब की पत्तियों की सुगंध बहुत ही ज्यादा Pleasant होती है जो की आपके Mood को मिनटो में अच्छा कर सकती है।
  • इसके साथ ही गुलाब की पत्तियों से आप अपना Stress भी दूर कर सकती है।
  • इसके लिए आप Aromatherapy की हेल्प ले सकती है।
  • ऐसी मोमबत्तियां अपने रूम में रख सकती है जिसमे गुलाब जल भरा हुआ हो।
  • आस – पास के वातावरण को हल्का और सुगन्धित करने के लिए अपने रूम में Rose Leaves और Rosewater छिड़ककर भी इसका use कर सकते है। 

7. Dandruff के लिए –

  • Rosewater ना केवल आपके skin के लिए बल्कि आपके बालो के लिए भी काफी फायदेमंद हो सकता है।
  • अगर आपको Dandruff (रुसी ) की प्रॉब्लम है तो Rosewater लगाने से आपको राहत मिल सकती है।
  • गुलाबजल को बालो में लगाने से रुसी खत्म हो जाएगी।
  • आप अपने घर में बने हेयर मास्क में गुलाबजल मिलकर लगाइए।
  • इससे आपके बाल स्वस्थ होंगे इस तरह Rose Water के बालों के लिए भी benefits है।    
Naarichhabi.com

Must Visit –