क्या आप जल्दी ही शादी करने जा रही है और उसकी तैयारियों में लगी हुई है। मेहंदी, संगीत, शादी अरु रिसेप्शन सभी के लिए आप अपनी पसंद की आउटफिट ले चुकी होंगी पर क्या आप लहंगे के लिए कुछ ट्रेंडी, हटकर और Stylish Bridal Blouse Design सर्च कर रही है जिसमे आप ज्यादा खुबसुरत नजर आये तो आप आज इस आर्टिकल में बताये गए कुछ option पर जरुर नजर डाले आप यकीनन इन डिजाईन की फैन हो जाएंगी।
ब्लाउज डिजाईन हर वीमेन ड्रेस का सबसे खास भाग है। पहले ये गर्दन, कंधो और कमर को ढंकने वाला एक साधारण कपडा हुआ करता था किन्तु आज के समय महिलाओं ने इसे अपने स्टाइल का हिस्सा बना लिया है और हिस्सा ही नहीं बनाया बल्कि अपनी खूबसूरती को बढ़ाने का जरिया भी बना लिया है। दिन-बी-दिन ब्लाउज डिजाईन में कई Unique Blouse Design बढ़ने लगी है जो की ट्रेंड के हिसाब से बदलती रहती है। इस फैशन की दुनिया में बहुत सी महिलाओं ने अपने दुपट्टे को पीछे छोड़ ब्लाउज को इस तरह से कैरी किया है की वह क्रॉप टॉप की जगह लें चूका है जिसे महिलाएं और लड़कियां लहेंगा, स्कर्ट और पैंट के साथ पहन कर उसे स्टाइलिश लुक दे रही है ताकि सेण्टर ऑफ अट्रैक्शन दिख सके और वे दिखती भी है।
वैसे अब दुल्हने भी अपनी वेडिंग लुक के साथ एक्सपेरिमेंट कर रही है और अपने ड्रेस अप के साथ और उनके डिजाईन को लेकर भी वे काफ़ी चूजी हो चुकी है (Dulhan Blouse Design New) जहाँ कुछ अपनी सोल मेट का नाम अपने ब्लाउज पर कढ़ाई करवा रही है तो कुछ ऐसी भी है जो इसमें डोली कट वर्क, ओवरसाइज्ड लटकन वर्क और फेदर लेंस जैसे क्यूट स्टाइल को अपने ब्लाउज के साथ जोड़ कर खुद को हटकर लुक दे रही है।
Best Dulhan (Bridal) Blouse Design
आज के आर्टिकल में हम लेकर आये है 25+ Dulhan blouse design जो की ट्रेंडी भी है और हर दुल्हन के लुक को बढ़ाने वाले भी है। इस आर्टिकल में बताई गई डिजाईन आपके हर फंक्शन के लिए सूटेबल है आप इसमें से अपनी पसंद व लुक के हिसाब से इन्हें चूज कर सकती है और हाँ ये डिजाईन लहेंगे के साथ नहीं बल्कि अगर आप साड़ी पहनने की सोच रही है तो इसके साथ भी आप इन्हें ट्राय कर सकती है तो चलिए देर किस बात की आइये देखते है Trendy and New Bridal Blouse Design।
#1… Basic-Round Neck Blouse
यदि आप सिंपल दिखने की ख्वाहिश रखती है तो आपको अपने ब्राइडल लहेंगे के साथ पेयर करने के लिए हमेशा बहुत फैंसी ब्लाउज चुनने की जरुरत नहीं है। अगर आप गोल गर्दन वाले ब्लाउज के साथ अपने दुल्हन लहंगे को पहनती है तो ये भी बहुत सुन्दर लुक देगा।
#2… Blouse with One Shoulder and a Falling Cape
अगर आप हमेशा कुछ नया लुक पाने की कोशिश में रहती है तो अपने शादी वालें दिन को आप कैसे छोड़ सकती है। अगर आप मेहंदी के फंक्शन में अपने लहंगे के साथ इन अनोखे वन शोल्डर ब्लाउज को स्टाइल कर सकती है जो की आपको हटकर लुक देगा।
इसे भी पढ़े – Bride Entry Ideas | दुल्हन एंट्री आइडियाज जो वेडिंग बनायेंगे खास
#3… U Neck Blouse With Pearl Border
बॉर्डर वाले ब्लाउज डिजाईन को हमेशा से ही पसंद किया जाता है। आप इन्हें किसी भी आउट फिट के साथ और किसी भी फंक्शन में कैरी कर सकती है क्योंकि ये कभी आउटडेटेड फैशन में नहीं आते है। यही कारण है कई दुल्हने अपने शादी वाले दिन पर इस सिंपल पर हमेशा ट्रेंडी रहने वाले ब्लाउज डिजाईन को पसंद करती है।
#4… Peplum Blouse Design
पेप्लम ब्लाउज डिजाईन इन दिनों (खासकर सिख ब्राइड्स के बीच) कभी पसंद किया जा रहा है। वैसे यह उन दुल्हनो के लिए काफ़ी बढ़िया विकल्प है जो की अपने वेडिंग डे पर ज्यादा ओपन ब्लाउज पहनना पसंद नहीं करना चाहती है इससे आपको कुछ रॉयल लुक भी मिलेगा।
#5… Fully Embroidered blouse design
वेडिंग डे हो ओर कढ़ाई वाले कपड़े न हो तो शादी बिल्कुल भी शादी जैसी नहीं लगती। यदि आप पूरी तरह से कढ़ाई वाले ब्लाउज डिजाईन की तलाश कर रही है जो की दिखने में बिल्कुल ट्रेडिशनल लगे तो ये सच में आपके लिए अच्छा ऑप्शन है।
#6… off-shoulder blouse
अगर आप ऑफ शोल्डर ब्लाउज की फैन है तो आप अपने वेडिंग डे पर भी ऑफ शोल्डर ब्लाउज को अपने लहेंगे के हिसाब से मिक्स मैच कर सकती है ये भी ब्राइड के लिए ट्रेंडी ब्लाउज डिजाईन में से एक है
#7… Sweetheart neck blouse
स्वीटहार्ट नैक डिजाईन दिखने में सबसे ज्यादा सुन्दर लगता है और वहीँ अगर इसे होने वाली दुल्हन पहने को क्या ही कहने इसलिए यदि आप अपने संगीत के समारोह में कपड़ो का चयन कर चुकी है तो उसके ब्लाउज को आप इस डिजाईन में सिलवाए आप उस दिन किसी प्रिंसेस से कम नहीं दिखेंगी
इसे भी पढ़े – Best Skin Treatments Before Wedding | शादी से पहले करवाएं ये स्किन ट्रीटमेंट
#8… Blouse with Fur
अगर आप ऐसी पर्सनालिटी है जो आये दिन अपने लुक को बदलती रहती है और चाहती है की आप वेडिंग डे को भी अपने लुक में कुछ लगा करे तो आप अपने रिसेप्शन पर इस शानदार ब्लाउज को चूज कर सकती है जिसमे मोतियों और फरों को जोड़ा जाता है जिससे आप पारी की तरह लगेंगी
#9… Heavily embroidered blouse back design
यदि आप दक्षिण भारत है या फिर वंहा के कल्चर के हिसाब से अपने वेडिंग ऑउटफिट को चूज करना चाहती है तो भारी कढाई वाले ब्लाउज डिजाईन को चूज कर सकती है इसमें बारीक़ और डीप वर्क पक्का आपका फेवरेट हो जाएगा और एक दुल्हन को वैसे भी थोड़ा सा हैवी दिखने का शौक होता है इसलिए अपने स्पेशल डे को और स्पेशल बनाने के लिए अपने ऑउटफिट में थोड़ा हैवी लुक आने दीजिये
#10… Back hooked blouse
इस टाइप के ब्लाउजकैरी करने में आसान होते है और आरामदेह भी पर साथ ही उन पर कुछ खास थ्रेड वर्क हो तो ये आपके फैशन में और बढ़ोत्तरी कर देगा
#11… Off-shoulder blouse with side-straps
अगर आप कुछ बोल्ड पर्सनालिटी है तो आप इस सेक्सी ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाईन को पहन सकती है अगर आप भी अपने शादी के दिन खुद को एक बोल्ड तरीके से पेश करना चाहती है तो ये डिजाईन आप जैसे दुल्हनो के लिए ही है
#12… Mirror work blouse design
शीशे से सजाए गए ब्लाउज़ को कोई कभी ना नहीं कह सकता। यह सुपर स्टाइलिश है और इसे लगभग किसी भी चीज़ के साथ पेयर किया जा सकता है, चाहे वह साड़ी हो या लहंगा। आप इसे अपने मेहंदी फंक्शन के दिन कैरी कर सकती है जो की काफ़ी अच्छा दिख वाला होगा
इसे भी पढ़े – Choose the Latest Nath Design | जानिए फेस पर किस तरह की नथ रहेगी परफेक्ट
#13… Off shoulder with balloon sleeves
ऑफ शोल्डर बैलून स्लीव्स ये ब्लाउज डिजाईन आपकी मेहंदी और संगीत के लिए एक शानदार ब्लाउज डिजाइन विकल्प बना सकता है तो ज्यादा सोचे नहीं इसे अपने मेहंदी या फिर संगीत के दिन के चूज कर लें
#14… Deep U-Back blouse design
एक और स्टाइलिश बैक ब्लाउज़ डिज़ाइन जिसे बहुत सी दुल्हनें चुनती हैं, वह है डीप यू बैक ब्लाउज़ डिज़ाइन। आप हमेशा अपनी पसंद के अनुसार इसमें जोड़ और घटाव कर सकते हैं जैसे कुछ दुल्हने इसमें लटकन को लगवाती है और कुछ इसमें बो को ऐड करवाती है
#15… Jhumki-adorned blouse design
वैसे अपने वेडिंग डे ब्लाउज में इस ब्लाउज की तुलना में कोई भी ज्यादा सुन्दर नहीं दिख सकता है ये काफी दुल्हनो की पहली चॉइस भी है जिसमे ब्लाउज के बैक साइड पर झुमकी को लटकन की तरह लगाया जाता हैयह उन दुल्हनों के लिए एकदम सही विकल्प है जो अपनी शादी के दिन के लुक के साथ पूरी तरह पारंपरिक दिखना चाहती हैं।
#16… Laced blouse with draped sleeves
अगर आप अपने सगाई के लुक के लिए ऑउटफिट blouse डिजाईन सर्च कर रही है तो ये एक बढ़िया आईडिया है। इसमें आपके लुक तो बढेगा ही साथ ही आप थोड़ी यूनिक और हटकर भी दिखेंगी।
#17… Off-shoulder blouse with ruffled neckline
इस ब्लाउज को यदि यूनिक कहा जाए तो भी ज्यादा नहीं होगा इसमें दुपट्टा कैरी नहीं किया जाता बल्कि दुप्पटे के कपड़े को ब्लाउज के नैकलाइन पर सिला जाता है जिससे ruffled लुक देते है तो इस तरह से आपका यूनिक और ब्यूटीफुल ब्लाउज बनकर तैयार हो जाएगा तो अपने टेलर से आप इसकी फरमाइश करें।
#18… Metallic blouse
मैटेलिक ब्लाउज डिजाईन अभी के टाइम खूब पसंद किये जा रहे है। इसका ग्लेमर और एलिगेंस लुक हर महिला को काफ़ी पसंद आ रहा है। ब्राइड भी अपनी वेडिंग फंक्शन में इसे पहनना पसंद कर रही है। अगर आप भी यदि ग्लेमर का तड़का लगाना चाहती है तो इसे अपने संगीत में या फिर वेडिंग डे के ऑउटफिट में जरुर ऐड करे।
#19… Traditional Bridal Doli Blouse Design
यदि ट्रेडिशनल तरीके से शादी कर रही है तो ऑउटफिट भी ट्रेडिशनल ही अच्छे लगेंगे। डोली में ले जाए जा रही दुल्हन की कटवर्क डिजाइन वाला यह खूबसूरत ब्लाउज इंटरनेट पर बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है।
इसे भी पढ़े – Questions to ask Makeup artist for Bride | मेकअप आर्टिस्ट से जान ले यह बाते
#20… Zero neck blouse design
अगर आपको कोई भी डिजाईन पसंद न आ रहा हो तो इस एवरग्रीम जीरो नेक ब्लाउज डिजाईन को सेलेक्ट करे वो भी बेझिझक क्योकि ये हर महिला पर सूट करता है और ये उन ब्राइड के लिए बेस्ट है जो अपने ब्राइडल लुक को बिल्कुल पॉइंट पर रखना चाहती है।
#21… Thread work blouse with cape sleeves
क्या आपको केप स्लीव्स पसंद है और आप इसे अपने वेडिंग ऑउटफिट का हिस्सा बनाना चाहती है तो ये सुन्दर थ्रेड वर्क वाला ब्लाउज जिसमे केप स्लीव्स का कॉम्बिनेशन है आपके लिए बेस्ट है ये आपको ज्यादा हैवी फील नहीं कराएगा।
#22… Fringed Blouse Design
फ्रिंज ब्लाउज डिजाईन ये भी एक ट्रेंडी और सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला डिजाईन है जिसमे ब्लाउज झालरों से लदा होता है जो की लुक को एन्हांस करता है। ब्राइड को भी ये डिजाईन काफ़ी पसंद आ रहा है। इसे आप मेहंदी जैसे फंक्शन में ट्राय कर सकती है। आप इसे पहनने के बाद इसकी दीवानी हो जाएंगी।
#23… Sabrina neck blouse with silver embellishments
अगर आप अपने संगीत में चमकना चाहती है तो स्पार्कल ब्लाउज डिजाईन जिसमे सिल्वर वर्क होता है। ये आपके लुक तो पूरा करने के लिए काफ़ी है तो इसे अपनी संगीत के ऑउटफिट के रूप में चुने और अपने वेडिंग में धूम मचाये।
#24… Sheer Back Bridal Blouse Design
अगर आप वेडिंग डे के ऑउटफिट में शीर ब्लाउज डिजाईन को चूज कर रही है तो आप अपने ब्लाउज डिजाईन को और ज्यादा यूनिक बनाने के लिए इस पर कुछ सिक्विंस को जोड़ सकती है तो इस तरीके से आपका स्टाइलिश ऑउटफिट बनकर तैयार हो जाएगा जो थोड़ा हटकर दिखेगा।
#25… V Neck blouse with ruffles
अगर आप अपने रिसेप्शन डे के लिए कुछ सिम्पल पर खास तरीके की ऑउटफिट ब्लाउज डिजाईन को सर्च कर रही है तो ये V नैक ब्लाउज जिसमे ruffles को ऐड किया जाता है। इसको चूज कर सकते है इसके हाइलाइटेड रफ्फ्ल्स आपके लुक हाईलाइट करने के लिए काफ़ी है।
Conclusion of This Article
आज के इस आर्टिकल में हमने बार की Latest Bridal Blouse Design के बारे में ऊपर बताये गए सभी डिजाईन उन लड़कियों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किये जा रहे जो जल्दी ही दुल्हन बनने वाली है तो आप भी इनमे से अपनी पसंद को चुने और अपने टेलर को अपने पसंद की Bridal Favorite Blouse Design बनाने के लिए कहे। उम्मीद करते है आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी तो प्लीज इसे शेयर जरुर करें।