Home Decor Ideas | इंट्रेंस गेट और बेडरूम को खास बनायेंगे ये आइडियाज!

Home Decor Ideas – हमारे घर में दो जगह बहुत ही Special होती है और हर किसी की ख्वाहिश होती है की यह जगह उसके घर में खास और अच्छी दिखे । इसमें पहली बारी आती है हमारे घर का Entrance Gate और दुसरा खास हिस्सा होता है Bedroom, जहा रोज थक हारकर आपको अपने Bedroom में जाकर सूकून चाहिए होता है इसलिए किसी भी घर में यह दो जगह बहुत Special होती है। अगर Entrance Gate और Bedroom में इधर-उधर सामान पडा होने के कारण बिखरा हुआ और अव्यवस्थित है, तो हमारा मन और दिमाग दोनों भी अशांत रहते है।

Entrance Gate और Bedroom को Special और व्यवस्थित बनाने के लिए Extra सामान को हटाना, हर सामान को उसकी सही जगह पर रखना और Third और सबसे जरूरी है जगह को Clean बनाये रखना।

घर में enter करते ही सबसे पहले नजर table या cabinet पर जाती है, जिसपर अक्सर हम Extra सामान रख देते है जिससे वह धुल खाती है । इसमें पुराने Newspapers, wedding cards, vouchers, पुराने bills और कई सारी Extra चीजे पड़ी होती है जिन्हें फेकना ज्यादा बेहतर होता है । Entrance Gate के पास ही जूते और चप्पलो के ढेर, बच्चो के खिलोने, चाबियाँ और magazines पड़ी होती है इस स्थान पर बड़ी decoration की चीजे और पुराने गुलदान अच्छे नहीं लगते । इस
स्थान पर simple और सौम्य चीजे ही अच्छी लगती है तो चलिए जानते है की इंट्रेंस गेट पर और बेडरूम में क्या रखना चाहिए और क्या नहीं रखना चाहिए

Home Entrance Interior Design –

Entrance Gate पर क्या नहीं होना चाहिए | Home Decor Ideas

  • यहाँ – वहा पड़े जूते – चप्पल, चाबियों के गुच्छे, बैग (key holder घर के अंदर ही लगा होना चाहिए)।
  • टूटा हुआ और पुराना सामान।
  • कुछ लोग Entrance पर अपनी family की photo लगा देते है, पर यह ठीक नहीं है। safety के हिसाब से भी , इससे किसी भी व्यक्ति को आपके घर में कितने members है यह information मिल जाती है।
  • पर्स, mobile , पैसे इन चीजो को बाहर कभी ना रखे ।
  • Entrance Gate के सामने mirror ना लगाये ।
  • इस चीज को check कर लीजिये की कही gate को खोलते और बंद करते समय वह आवाज तो नहीं कर रहा है, और आपके Entrance Gate पर कोई टूट – फूट नहीं होनी चाहिये ।
  • आपके Entrance Gate के सामने ऐसी कोई चीज नहीं होनी चाहिए जीससे की Entrance में कोई अड़चन या रुकावट हो ।
  • Entrance Gate के सामने सुन्दर और clear शब्दों में दिखने वाली name plate लगाये ।

Entrance Gate पर क्या रखा जा सकता है

  • Entrance Gate पर एक या दो chairs रखी जा सकती है । और किसी बाहरी व्यक्ति को यहाँ बैठाया जा सकता है ।
  • small shoe-stand भी रख सकते है ।
  • Entrance Gate पर एक box भी रख सकते है ।अगर आपके घर में कोई पालतू जानवर है, और हर टाइम आप उसे बांधकर नहीं रखते है तो उसका belt इस box में डालकर रखिये ।
  • decoration के हिसाब से आप Entrance Gate की सामने वाली वॉल पर एक खुशनुमा painting लगा सकते है ।
  • flower pot और पौधो को Entrance Gate के अंदर आते ही लगा सकते है, और Entrance Gate के बाहर भी लगा सकते है ।
  • पानी के सकोरे में fresh flowers और decoration की कोई वस्तु रखना ठीक होगा। लेम्प की कोई जरूरत नहीं है ।
  • आपके Entrance Gate पर light का अच्छा इन्तजाम होना चाहिए।

Bedroom Interior Design Tips –

बेडरूम में क्या – क्या नहीं होना चाहिए | Home Decor Ideas

  • आपकी office की कोई भी file आपके Bedroom में नहीं होनी चाहिए ।
  • अगर आपको books पढने का शौक है, और आपके bed के पास books का ढेर लगा रहता है तो उन्हें हटा दीजिये ।
  • आपके gym से related उपकरण Bedroom के बाहर रखिये ।
  • आपके  Bedroom में बच्चो के खिलोने के ढेर ना लगे हो, इन्हें बच्चो के room में रखिये ।
  • आपको Bedroom में ही चाय और breakfast करने की आदत है, तो खाकर यह सब sink में डालिए ।

Bedroom में क्या रखा जा सकता है –

  • आप Bedroom मेंअपनी favorite photos और कोलाज लगा सकते है ।
  • आपके काम की चीजे जैसे medicines, water bottle, night lamp आदि रख सकते है ।
  • आप Bedroom में अलार्म के लिए अलार्म घडी का ही use कीजिये । इससे morning में उठाकर आप mobile के use से बच जाएंगे ।
  • Bedroom में छोटी सी डायरी भी रख सकते है आपके next day planning और important notes के लिए।

आपने जाना (Conclusion of This Article) –

Home Decor Ideas में आज हमने बात करी की घर में एंट्रेंस गेट व बेडरूम में किस तरह की चीजों को रखना चाहिए और किन्हें जिससे घर की खूबसूरती कम न हो बल्कि ओर बढे.. उम्मीद करते है ये कुछ तरीके आपको अच्छे लगे तो प्लीज इसे शेयर जरुर करे