पौधे हर घर में होते है लेकिन ज्यादातर लोग इसे सिर्फ घर के बाहर ही लगाना पसंद करते है । पर अगर आप अपने पूरे घर को इससे डेकोरेट करते है तो आपके घर को चार चाँद लग जाएंगे। बस आपको इसे सजाने का सही तरीका पता होना चाहिए –
आज हम आपको ऐसे ही कुछ तरीके बताएँगे (Home Decor with Plants) –
रैक लगाकर –
- जब भी आपके रूम या हॉल की कोई दीवार खाली पड़ी हुयी दिखाई देती है, तो आप उस पर कोई पेंटिंग या सजावट का कोई सामान लगा देती है।
- आप इसकी बजाय उस दीवार को पौधो से भी सजा सकती है।
- इसके लिए आप किसी भी रैक को लेकर दीवार पर लगाकर उसमे कांच की छोटी – छोटी बोतले रखकर उसमे छोटे पौधो को लगाइए।
- इससे आपकी वॉल बहुत खूबसूरत दिखेगी और मनीप्लांट की लटकती हुयी डालिया भी बहुत खूबसूरत लगती है।
Also Read – 7 Benefits of Rose Water for Your Beauty | गुलाबजल के फायदे
पौधो से सजा परदा – (Home Decor with Plants)
- आप अपने घर की किसी भी दीवार या फिर खिड़की के सहारे से छोटी – छोटी कांच की बोतलों मे मनीप्लांट, फोरलीफ प्लांट या घास लगाइये।
- अब इन शीशियो को रस्सी से एक के नीचे एक बांधिए और लटका दीजिये।
- आप इन्हें लकड़ी के होल्डर के सपोर्ट से भी लटका सकती है।
- आप डिफरेंट पौधो के लिए अलग – अलग आकार की बोतलों का यूज़ भी कर सकती है।
जालियो का यूज़ –
- आप अपने घर के अंदर या बाहर की वॉल पर गमलो को लगा सकती है।
- आप इन्हें रैक की जगह किसी जाली में भी रख सकती है।
- इससे यह सेफ भी रहेंगे आप इन्हें सिंगल और क्रिसकोस होल्डर की हेल्प से भी लटका सकती है।
कोनो का सही यूज़ – (Home Decor with Plants)
- अगर आपके रूम में या हॉल में कोई सीढ़ी है तो उसके नीचे का हिस्सा कोई काम नहीं आता है।
- आप वहा पर घर का सामान स्टोर करके रख देती है, जो की बिलकुल अच्छा नहीं लगता।
- इसकी जगह आप वहा पर पौधे लगाइए।
- आप उस प्लेस के अकोर्डिंग अलमारी या टेबल का इस्तेमाल कर सकती है और साथ में कोई शो पीस भी रख सकती है।
- अगर अलमारी नहीं है तो आप किसी स्टूल या फिर स्टैंड पर भी पौधे रख सकती है।