Home Remedy for Black lips | होठों के कालेपन को हमेशा के लिए करे दूर

होठो का गुलाबी रंग किसी भी महिला के चेहरे की सुन्दरता के लिए बहुत जरुरी है और जब होठ काले पड़ जाते है तो यह बहुत ही भद्दे और बेकार नजर आते है। होठ कोमल लचीलें और गुलाबी ही अच्छे लगते है और हर महिला चाहती है की उसके होठ मुलायम, कोमल और गुलाबी हो पर कभी-कभी आपके होठ काले पड़ जाते है। आप कितना भी कुछ कर लो वह काले ही दिखाई देते है, तो आज हम आपको बताएँगे बहुत ही आसान से टिप्स (Home Remedy for Black lips) जिससे आपके होठ कोमल, मुलायम और गुलाबी हो जाएंगे।
इसके लिए ब्यूटी पार्लर में जाकर महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स खरीदने की कोई भी जरुरत नहीं पड़ेगी, क्युकी अक्सर लड़कियां और महिलाये इस के चक्कर में अपना काफी पैसा बर्बाद कर देती है और होठ फिर भी काले के काले ही रहते है।  

अपनाइए यह घरेलु तरीके (Home Remedy for Black lips) पाइए गुलाबी और कोमल होंठ – 

गुलाब की पंखुड़ियां –

  • गुलाब की पंखुडियो को पीसकर उसमे ग्लिसरीन मिला लीजिये और इसको एक डब्बी में बंद करके स्टोर कर लीजिये।
  • रोज रात को सोने से पहले लगा लीजिये इससे आपके होठो का कालापन हमेशा के लिए दूर हो जाएगा।
  • आपके होठ गुलाबी हो जाएंगे, इसके अलावा आप गुलाब की पंखुडियो को अपने होठो पर रगड़ भी सकती है।
  • ऐसा करने से भी कालापन दूर होगा।

अनार के बीज और दूध-

  • पके हुए अनार के बीजो को अच्छी तरह पीस लीजिये।
  • इसमें दूध की मलाई या कच्छा दूध मिलकर पेस्ट बना लीजिये।
  • फिर इसे होठो पर 10 मिनट तक लगाइए और हल्के पानी से धो लीजिये।
  • हफ्ते में 2-3 बार ऐसा कीजिये ऐसा करने से आपके होठ गुलाबी और मुलायम हो जाएंगे।

Also Read – Best Health Tips for women | अपनी सेहत का रखे ख्याल इस तरह

होठो को टूथब्रश से करे ब्रश – 

  • आप अपने होठो को डेड स्किन को निकालने के लिए टूथब्रश का इस्तेमाल भी कर सकती है।
  • इससे आपके होठो की पपड़ी मतलब की डेड स्किन निकल जाएगी।
  • अपने होठो को बेसलाइन में ढके गर्म पानी में टूथब्रश भिगोइए और होठो पर हलके हाथो से स्क्रब कीजिये।
  • 10-20 मिनट तक स्क्रब कीजिये और होठो को धो लीजिये इससे आपके होठ सुन्दर हो जाएंगे।

चुकंदर का रस

  • चुकंदर के रस का इस्तेमाल होठो को गुलाबी बनाने के लिए किया जाता है।
  • इसके लिए पहले चुकंदर को काटकर फ़ूड प्रोसेसर में डालकर उसका रस निकाल लीजिये।
  • याद रहे पानी नहीं डालना है, और इसे अपने होठो पर लगा लीजिये।
  • चुकंदर का रस आपके होठो को गुलाबी और कोमल बना देगा।
Naarichhabi.com

आपने जाना

Black lips home remedy में होठों के कालापन को दूर करने का घरेलु इलाज जिसमे आपको ज्यादा पैसा ख़राब नहीं करना पड़ेगा और आपके होंठ होंगे गुलाबी उम्मीद करते है आपको यह होम रेमेडी बहुत पसंद आई होगी तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे