Homemade hair pack | अपने बालो को बनाइये खूबसूरत,घना और मजबूत

Homemade hair pack – आपने अपनी Skin की Care के लिए तो Fruit Face Pack का use किया होगा। लेकिन क्या आपको पता है की चेहरे की खूबसूरती के अलावा Fruit Pack आपके बालो को भी घना और मजबूत बना सकता है। बालो की सही तरीके से देखभाल करना बहुत ही जरुरी है, वरना बालो में खुजली, रुसी और Hair fall की Problems start हो जाती है। इसके लिए आप Banana, Orange, Papaya और Avocado का Paste अपने बालो पर लगाकर इन्हें खूबसूरत बना सकती है।  

जानिये की कैसे बनाते है Fruit Hair Pack –  

Chemical से ख़राब Hairs के लिए – Homemade hair pack –  

  • आप केले का एक टुकडा लीजिये और इसमें 1 Lemon Juice मिलाइए ।
  • इसमें 1 अंडे का Yellow Part मिला कर Paste तैयार कर लीजिये ।
  • इसे अपने बालो में अच्छे से लगाइए इस Hair Pack से आपको फायदा होगा ।  

Colorless Hairs के लिए – Homemade hair pack –  

  • कभी – कभी कुछ लोग बालो में बहुत ज्यादा और लगातार color का use कर लेते है ।
  • जिससे बालो का रंग उड़ जाता है इसके लिए आप Banana Hair Pack लगा सकती है ।
  • इसके लिए केले के साथ 2 Spoon नीम पाउडर, 2 कप पपीते का पल्प और हल्का सा गुनगुना पानी डालकर Hair Pack बना लीजिये । और इसे अपने बालो पर लगाइए ।  

Oily Hairs के लिए – Homemade hair pack –  

  • Oily Hairs के लिए संतरे का रस लीजिये और इसमें 2 Spoon तुलसी पाउडर, 1 कप दही और आमला पाउडर डालकर एक साथ मिला लीजिये ।
  • इस Pack को बालो में लगाइए इससे सिर के Pours बंद हो जायेंगे और बाल Oily नहीं होंगे ।  

Hair fall Problems के लिए – 

  • अगर आपके बाल झड रहे है तो आप मेथी को पीस कर Green tea या गुनगुने पानी के साथ मिला कर paste तैयार कीजिये और बालो पर लगाइए ।  

Also Read – Tips for curly hairs | कर्ली और फ्रीज हेयर ? जानिए Curly Hair की care कैसे करे

खुजली की Problem में – Homemade hair pack –  

  • अगर आपके बालो में रुसी है और आपको खुजली हो रही है तो आमले के रस में निम्बू का रस और दही मिलाइए और बालो में लगाइए आपकी problem solve हो जाएगी ।

बेजान बालो के लिए –  Homemade hair pack –  

  • अगर आपके बाल बहुत ज्यादा बेजान हो गए है । तो आप 1 कप नारियल का दूध, 3 स्पून गुडहल पाउडर, हाफ स्पून निम्बू का रस और हाफ स्पून बीयर मिलाइए और बालो पर लगाइए । बाल मजबूत घने और Shiny हो जाएंगे ।
Naarichhabi.com

Must Visit –