How to Cure Dandruff Permanently | Dandruff से कैसे रहे दूर, जाने ख़ास नुस्खे

अगर आप भी है Dandruff से परेशान है तो ये नुस्खे आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है (How to cure dandruff permanently)। Dandruff  मतलब ….रुसी कि समस्या । यह एक आम समस्या है जिसका हर महिला को सामना करना पड़ता है  कई बार महिलाये इसे गंभीरता से नहीं लेती है । Dandruff  की वजह से बालो को बहुत नुकसान  होता है  

Dandruff  की वजह से बालो की जडे कमज़ोर हो जाती है और बाल झड़ना शुरू हो जाते है और इस समस्या के चलते कई बार गहरे रंग के कपडे पहनना भी मुश्किल हो जाता है इस समस्या के चलते गंजे होने जैसी गंभीर समस्या का सामना भी करना पड सकता है ।

Dandruff  से बचने के लिए मार्केट में बहुत सारे कंडीशनर और शैम्पू मिल जाते है लेकिन उससे बाल और रूखे हो जाते है इसलिए Dandruff  की समस्या के लिए घरेलु उपाय ज्यादा कारगर होते है और ये बहुत ही आसान होते है।  

How to cure dandruff permanently

ये है वो उपाय जिससे कभी नहीं होगी आपको Dandruff  कि समस्या  –

1. बालो में दही लगाकर – 
  • Dandruff की समस्या को कम करने के लिए दही बहुत ही अच्छा उपाय है  और ये बहुत ही फायदेमंद भी होता है।
  • इससे Dandruff को जड़ से ख़त्म  किया जा सकता है इससे Dandruff  तो ख़त्म हो ही जाता है, साथ ही बालो को पोषण भी मिलता है।
  • एक कप दही में एक स्पून बेकिंग सोडा मिला दीजिये, अब इसे बालो की जड़ में अच्छी तरह लगाए। 
  • एक घंटे के बाद बालो को अच्छी तरह धो ले , बस कुछ ही दिनों में आपको फर्क नज़र आने लगेगा।  
2. टी – ट्री ऑइल के द्वारा
  • टी –ट्री ऑइल में एन्टी बैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते है।  
  • इससे रुसी की समस्या को बहुत आसानी से दूर किया जा सकता है।
  • आप जो भी शैम्पू यूज़ करती है उसमे इसकी कुछ बुँदे मिलाकर सर धो ले।
  • बस 4-5 बार यूज़ करने के बाद ही आपको फर्क दिखने लगेगा।  

Also Read – Scrubbing face everyday? | गलत स्क्रबिंग से हो सकता है स्किन को भारी नुकसान ?

3. नींबू के रस से –  
  • Dandruff  से बचने के लिए नींबू  का रस भी बहुत लाभदायक हो सकता है बस आपको इसका सही तरीके से इस्तेमाल करना आना चाहिए वरना आपके बाल रूखे हो सकते है।
  • इसे यूज़ करने के लिए आप सरसों या नारियल के तेल में एक पूरे नींबू को निचोड़ ले।
  • इस मिक्सचर को अच्छी तरह से अपनी जड़ो में लगाकर हल्की मसाज करे और कुछ देर के लिए यूँ ही छोड़ दे, इसके बाद बालो को अच्छी तरह धो ले हफ्ते में 2 बार इसका उपयोग करे आपको फायदा होने लगेगा।  
4. नीम और तुलसी के पानी से  –  
  • नीम और तुलसी की पत्तियों को पानी में डाल दीजिये और इस पानी को उबाल लीजिये।
  • धीरे – धीरे जब बर्तन में पानी कम होने लगे और आधा रह जाए तो इसे छान लीजिये।
  • ठंडा होने के बाद इससे बालो को धो लीजिये।
  • 1-2 बार के इस्तेमाल के बाद ही Dandruff  दूर हो जाएगा।
5. मुल्तानी मिट्टी से –  
  • मुल्तानी मिट्टी को पानी में गला लीजिये फिर इसमे थोडा सा सिरका मिला लीजिये।
  • बालो की जड़ो में लगाकर छोड़ दीजिये फिर बालो को अच्छी तरह धो ले फायदा होगा।  
6. एलोवेरा जेल से  – 
  • एलोवेरा जेल एंटी फंगल की तरह काम करता है।
  • एलोवेरा जेल को सर की जड़ो में अच्छी तरह से लगा लीजिये।
  • कुछ देर बार सर धो ले Dandruff  ख़त्म हो जाएगा ।  
7. अंडा लगाकर –
  • नहाने के 1-2 घंटे पहले  बालो में अंडा लगा ले और फिर शैम्पू से धो ले।
  • इससे आपके बाल चमकदार और मजबूत बनेंगे साथ ही Dandruff  जड़ से ख़त्म हो जाएगा।

तो इन तरीको से आप आसानी से सर्दियों में Dandruff  से बच सकते है और इसे जड़ से ख़त्म भी कर सकते है      

Must Visit –