आज हम आपको बताने वाले है पोहे से बनने वाले दो मजेदार new breakfast recipe के बार में जो की बहुत टेस्टी, yummy और मजेदार स्वाद लिए हुए है –
New Breakfast recipe –
पोहा इडली
सामग्री –
1 कप पोहा, 1 चावल का आटा, 2 चम्मच उड़द दाल, खट्टी दही 5 चम्मच, 1 कप पानी, आधा पैकेट इनो, नमक स्वादानुसार
बनाने की विधि –
- पैन को मध्यम आंच पर गरम होने दे इसमें उड़द दाल को और पोहे को डाले।
- इन दोनों को 2-3 मिनट तक भुन ले, अब आंच बंद कर और इन्हें ठंडा होने दे।
- ठंडा होने के बाद इसे मिक्सर में पीस ले, इसे एक बाउल में निकल ले।
- अब इसमें चावल का आटा और नमक मिलाकर अच्छे से मिला ले।
- इसमें पानी और दही और डाले एक स्मूथ और सॉफ्ट मिक्सचर तैयार करे।
- मिक्सचर थोडा मोटा और सॉफ्ट होना चाहिए अब इडली के पैन पर तेल डाले।
- इडली स्टीमर में पानी डाल दे।
- इडली को स्टीमर में डालने से पहले इसके घोल में चारो तरफ इनो छिड़क दे और तुरंत मिक्स कर ले वर्ना यह हरे रंग का दिखने लगेगा।
- अब इडली पैन को स्टीमर में रख दे, इडली को 10-12 मिनट के लिए ढ़ककर रख दे।
- पकने के बाद इसे निकाल ले इसे सांभर या नारियल की चटनी के साथ गरमा गर्म सर्व करे।
Also Read – Dairy product benefit | जानिए सर्दियों में दूध के सेवन का सही तरीका
पोहा उपमा
सामग्री –
2 कप पोहा, ½ चम्मच चीनी, चुटकी भर हल्दी पाउडर, 1 आलू, 1 गाजर, थोड़े से मटर, 2 चम्मच तेल, ½ चम्मच राइ, 1 चम्मच चना दाल, 1 चम्मच उड़द दाल, 1 सुखी साबुत लाल मिर्च, 2 हरी मिर्च बारीक़ कटी, करी पत्ता, 1 चुटकी हिंग, 1 बारीक़ कटा प्याज, थोडा सा हरा धनिया, निम्बू का रस स्वादानुसार और नमक स्वादानुसार ।
बनाने की विधि –
- सबसे पहले आलू, मटर और गाजर को उबाल ले, फिर आलू को छीलकर काट ले गाजर को भी काट ले।
- पोहे को धोकर अलग रख ले जिससे यह सॉफ्ट हो जाएँगे।
- इसके बाद गले हुए पोहे में हल्दी, चीनी और नमक डालकर मिक्स करे।
- अब पैन में 2 चम्मच तेल गर्म करे इसमें राई तड़कने दे और इसके बाद चना दाल, उड़द दाल भुने।
- अब इसमें प्याज, अदरक, हरी मिर्च, लाल मिर्च, सौफ और हिंग डाल कर मिक्स करे इसमें पोहा डाल और फिर से मिक्स करे।
- 3 – 4 मिनट पकने दे आखरी में इसमें धनिया पत्ती डाल दे मिक्स करे और निम्बू के रस को छिड़क कर गर्मागर्म सर्व करे।
Must Visit –
- कंप्यूटर और मोबाइल से जुडी नयी-नयी टेक्नोलॉजी जानने के लिए क्लिक करे
- न्यू जॉब अलर्ट के लिए क्लिक करे