शादी का दिन किसी भी लड़की के लिए सबसे ख़ास दिन होता है, और इस दिन कोई भी लड़की कोई गलती नहीं करना चाहती। इसके लिए वह कई महीनो पहले से ही तैयारीया शुरू कर देती है जैसे अपने कपड़ो का सिलेक्शन, और सबसे ख़ास मेकअप प्लानिंग। अगर आप भी कोई मेकअप आर्टिस्ट को हायर कर रही है, तो उसे हायर करने से पहले कुछ जरुरी बाते जानना और पूछना बहुत जरुरी है (Questions to ask Makeup artist for Bride)।
शादी वाले दिन कोई भी लडकी सबसे खूबसूरत दिखना चाहती है और अगर शादी वाले दिन आपको अपना मनपसंद लुक ना मिले तो आपका मूड भी ख़राब हो सकता है । इसलिए मेकअप आर्टिस्ट को सिलेक्ट करने से पहले आप कुछ बाते उससे पूछ ले और उस आर्टिस्ट की दिखाई गयी फोटोज और एल्बम पर ही ना जाए।
जानते है कुछ जरुरी बाते जो जानना बहुत जरुरी है जिससे आपके लुक को चार चाँद लग जाएंगे –
Questions to ask Makeup artist for Bride –
पोर्टफोलियो देखे –
- आप किसी भी मेकअप आर्टिस्ट को सिलेक्ट करने से पहले उसका प्रोफाइल और पोर्टफोलियो जरुर देख ले।
- इससे आपको उसके मेकअप के बारे में काफी कुछ समझ आ जाएगा की वह किस चीज़ में माहिर है।
- कुछ आर्टिस्ट हेयर को लुक देने में बेस्ट होते है, कुछ आँखों के साथ प्ले करने में और कुछ आपकी फेस को परफेक्ट लुक देते है।
- पोर्टफोलियो देखने के बाद आपको उसकी खासियत और हुनर के बारे में पता चल जाएगा।
- आपको ये भी समझ में आ जाएगा की जैसा की आप चाहती है वैसा लुक वो आपको दे पाएगा या नहीं।
मेकअप ब्रांड का सिलेक्शन –
- मेकअप करने से पहले सबसे जरुरी होता है मेकअप का ब्रांड पता करना, तो काम सबसे पहले करे।
- आर्टिस्ट कौन-से ब्रांड का मेकअप यूज़ करने वाला है, और वह आपके स्किन के लिए परफेक्ट है या नहीं।
- वह मेकअप लेकर आएगा या आपको उसे देना है यह भी पहले ही डिसाइड करके बता दे ।
Also Read – Cheese burst Bread Pizza Recipe | अब घर पर बनाइये आसानी से
ट्रायल जरुर ले –
- मेकअप आर्टिस्ट की बुकिंग से पहले आप उससे ट्रायल का भी पूछ ले जिससे आपको उसके work के बारे में अच्छे से पता चल जाएगा
- आप अपने प्रीवेडिंग शूट या फिर शादी के पहले की किसी रस्म में भी उससे ट्रायल ले सकती है।
- इससे आपको समझ में आ जाएगा की वह आपको परफेक्ट लुक दे पाएगा या नहीं।
ट्रेवल की इन्फार्मेशन –
- मेकअप आर्टिस्ट आपके वेन्यू पर आएगा या फिर आपको ही उसके स्टूडियो में जाना है यह सब डिसाइड कर ले।
- उसका स्टूडियो वेन्यू से ज्यादा दूर ना हो यह ध्यान रखे, इससे आपका वक़्त जाएगा और प्रोब्लम भी होगी।
- कुछ मेकअप आर्टिस्ट अपने स्टूडियो में ही काम करते है और अगर आपकी शादी कही आउट ऑफ़ सिटी हो रही है और आप अपना मेकअप आर्टिस्ट साथ ले जाना चाहती है, तो उससे पूछ ले की।
- मेकअप आर्टिस्ट ने मेकअप का सारा सामान रखा है या नहीं आप भी इस बात का ध्यान रखे।
अगर आप इन बातो का ध्यान रखेंगी तो आप भी बिलकुल परी की तरह लगेंगी और आपकी ख़ूबसूरती देखते ही बनेगी जिससे आपको अपनी शादी में एक परफेक्ट लुक मिलेगा।
Must Visit –
- कंप्यूटर और मोबाइल से जुडी नयी-नयी टेक्नोलॉजी जानने के लिए क्लिक करे
- न्यू जॉब अलर्ट के लिए क्लिक करे