Right age to be Parents in India | इस उम्र में माँ बनना बच्चे के लिए है सही

हाल ही में महिलाओं के माँ बनने की सही उम्र पर एक शोध हुआ है जिसके अनुसार इनकी बताई गई उम्र में यदि महिला प्रेग्नेंट होती है तो उसके बच्चा बुद्धिमान और स्मार्ट होता है और उसका मानसिक विकास भी बढ़िया होता है (Right age to be Parents in India)।

हमारे देश में आज भी कई ऐसी जगह है जहाँ माँ बाप अपनी जिम्मेदारी को पुरा करने के लिए लिए कम उम्र में ही लडकियों की शादी करवा देते है । ज्यादातर परिवार है जो लड़की के 18 साल के होते है उसका विवाह करवा देते है हालाँकि अब इस सोच में बदलाव आया है पर फिर भी आज कई ऐसे लोग है जिनकी ऐसी सोच है की लड़की की 18 साल में शादी हो जाना चाहिए और 2-4  साल के अन्दर उसे माँ भी बन जाना चाहिए क्युकी उनका मानना होता है की इससे बच्चे की ग्रोथ अच्छी होती है शादी न होने या माँ न बनने की स्थिति में लड़की में लोग मिन-मेक (कमियां) निकालने लगते है ।   

Also Read – Homemade Make-up Remover | मेकअप हटाने के घरेलु नुस्खे

Right age to be Parents in India

naarichhabi.com
  • इस रिसर्च के अनुसार किसी भी लड़की की माँ बनने की सबसे सही आयु 30 वर्ष होती है रिसर्च से यह भी पता चला है की जो महिलाऐं 30+ के बाद बेबी प्लान करती है उनमे यूट्रस कैंसर होने का खतरा भी कम होता है ।  
  • 30 की आयु तक महिलाये अपनी नौकरी और घर परिवार में अच्छी तरह सेटल हो जाती है और बेबी प्लान के लिए भी मानसिक तौर पर रेडी होती है ।
  • इन सभी बातों का असर बच्चे पर पड़ता है यह शोध अमेरिका में किया गया है इस शोध का उद्देश्य यह बात स्पष्ट करना है की माँ के मानसिक स्वास्थ का असर उसके होने वाले बच्चे पर पड़ता है ।
  • अगर माँ खुश, सेहतमंद और तनाव मुक्त होगी तो होने वाला बच्चा भी हैल्दी होगा और इसी तरह दूसरी तरफ यदि माँ बच्चे के लिए तैयार नहीं होगी तो इसका नकारात्मक असर बच्चे पर पड़ेगा ।   
naarichhabi.com

Must Visit –