Cheese burst Bread Pizza Recipe | अब घर पर बनाइये आसानी से

क्या आप रोज-रोज वही खाना बनाकर बोर हो गयी है, और कुछ नया ट्राय करना चाहती है तो आज हम आपको बताएँगे एक New Breakfast Recipe जो आप घर पर ही आसानी से बना सकती है और यह बच्चो को भी काफी पसंद आएगी try करे (Yummy Cheese burst Bread Pizza Recipe)। इसे आप अपनी फॅमिली को नाश्ता और स्नैक के रूप में भी दे सकती है तो बनाते है।

Yummy Cheese burst Bread Pizza

Yummy Cheese burst Bread Pizza
आवश्यक सामग्री –  
  1. ब्रेड स्लाइस – 04 (White या Brown)
  2. स्वीट कॉर्न उबले हुए – 01 कप
  3. शिमला मिर्च – 01 (बारीक कटी हुयी)
  4. प्याज – 01 (बारीक कटा हुआ)
  5. टमाटर – 01 (बारीक कटा हुआ)
  6. बटर (मक्खन )- 4 – 5 छोटे चम्मच
  7. मोज्रेला चीज़ – 01 (कद्दूकस किया हुआ)
  8. काली मिर्च पाउडर – आधा छोटा चम्मच
  9. टोमेटो सॉस और शेजवान चटनी
  10. चिली फलैक्स और ओरिगेनो
  11. नमक स्वादानुसार  

Also Read – Useful Kitchen Tips | अब रसोई काम को बनाये आसान

बनाने की विधि –  
  • सबसे पहले एक बाउल ले, उसमे बारीक कटे टमाटर, शिमला मिर्च, प्याज, और उबले हुए कॉर्न डाल दीजिये ।
  • इसके बाद इसके ऊपर काली मीर्च पाउडर, चिल्ली फलैक्स, ओरिगेनो और नमक डालकर मिला ले,
  • आपकी पिज़्ज़ा की डोपिंग तैयार है ।
  • अब हम पिज़्ज़ा सॉस बनाएँगे,
  • इसके लिए एक बाउल में टमाटर सॉस और शेजवान चटनी को मिला ले,
  • इसमें थोडा चिली फलैक्स भी डाल ले पिज़ा सॉस तैयार है ।  
  • इसके बाद ब्रेड की सारी स्लाइसेस में मक्खन लगा ले
  • इसके ऊपर तैयार की हुयी पिज़्ज़ा सॉस लगाये और स्प्रेड करे ।
  • तैयार की हुयी डोपिंग मतलब मिक्सचर को ब्रेड की स्लाइस पर स्प्रेड करे
  • ऊपर से कद्दूकस किये हुए चीज़ की लेयर ब्रेड पर लगाये ।  
  • अब एक नौन स्टिक तवे को हल्का गर्म करके उसके ऊपर मक्खन डाले,
  • जब मक्खन गर्म हो जाए तब हलकी आंच में ब्रेड की स्लाइस को रखकर ढक दे
  • 5-10 मिनट तक पकाए जब तक की वह कुरकुरी ना हो जाए, अब उसे बाहर निकाल ले ।
  • अगर आपके यहाँ माइक्रोवेव ओवन है तो उसे 180 डिग्री सेल्सियस पर गर्म करके आप उसमे भी ब्रेड की स्लाइस को बेक कर सकती है ।  

आपका Yummy Cheese burst Bread Pizza तैयार है गर्मागर्म टोमेटो सॉस के साथ सर्व करे और खुद भी खाए ।  

naarichhabi.com

Must Visit –